रविवार, 21 अगस्त 2011

हिन्दी महोत्सव का आयोजन तीन सितंबर से

मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल की हिन्दी परिषद द्वारा

आयोजित किया जा रहा है। हिन्दी मास के दौरान हिन्दी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के संबंध में शक्तिभवन में आयोजित परिषद की बैठक के दौरान विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता हिन्दी परिषद के अध्यक्ष व विद्युत मंडल के सलाहकार संतोष तिवारी ने की। हिन्दी मास के दौरान साहित्यिक प्रश्नमंच, नारा लेखन, वर्ग पहेली, स्वरचित काव्य पाठ, स्मृति परीक्षण, कहानी लेखन, क्षणिकाएं, हिन्दी प्रश्नमंच, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर हिन्दी परिषद के उपाध्यक्ष राकेश पाठक, साहित्य सचिव विवेक रंजन श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, रामकृष्ण चौकसे, विनोद बिरथरे, एमआई खान, संतोष गुप्ता, रमन मेहता, सुबोध माण्डवीकर, महेन्द्र शर्मा, बीके सोनी, राजीव मेहता, विजेन्द्र उपाध्याय, आलोक श्रीवास्तव, दिलीप चतुर्वेदी, ज्ञान सनोरिया, राजीव सरैया, केके गौतम, अरुण यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।