सोमवार, 22 सितंबर 2008

काव्य स्पर्धा ........









हिन्दी मास आयोजन 2008
सातवीं कड़ी
स्वरचित काव्य पाठ स्पर्धा
29.08.2008, शक्ति भवन ग्रंथालय, 3.30 बजे से

´ प्रत्येक स्पर्धी को अधिकतम 5 मिनट का समय प्रस्तुति हेतु दिया जावेगा।
´ स्वरचित छंद बद्ध या मुक्त छंद रचनायें पढ़े।
´ प्रत्येक प्रतियोगी 1 रचना पढ़े, क्षणिकाओं के मामले में एकाधिक रचनायें, समय सीमा में प्रस्तुत की जा सकेंगी।
´ विचार, प्रस्तुति, भाषा, शैली के आधार पर, गणमान्य निर्णायकों द्वारा मूल्यांकन किया जावेगा।
´ सभी हिन्दी प्रेमी, काव्य प्रेमी, श्रोताओं का एवं प्रतियोगियों का हािर्दक स्वागत है।
श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव `विनम्र´ 9425484452 फोन: 2397
श्री मण्मुण् भावे, 2920, श्री सराफ सागरी, 2909, श्री सतीष जेैन, 2402, श्री रामनाथ घोघरे 2302

´ संतोष तिवारी ´
अध्यक्ष, हिन्दी परिषद्
अशोक कुमार श्रीवास्तव राजकुमार जैन गुप्तेष्वर द्वारका गुप्त राजेष पाठक `प्रवीण´
उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष साहित्य सचिव महासचिव

शनिवार, 13 सितंबर 2008

हिन्दी

हिन्दी
विवेक रंजन श्रीवास्तव


आप भी इसका इस्तेमाल करें

c/6 , mpseb colony
Rampur , Jabalpur

संस्कृत की बेटी जो
भारत की भाषा है
अद्भुत जो बिरली जो
सचमुच जो संस्कृति है
हिन्दी वो अपनी है
लिपि जिसकी सुन्दर है
सरल और सीधी है
अक्षर जो वाक्य जो
शब्द जो दे संदेश
हिन्दी वो अपनी है
वाणी जो मीठी है
मधुर और स्मित है
ऐसी जो मनभावन
वो सचमुच अपनी है
हिन्दी जो सबकी है
हिन्दी जो तेरी है
हिन्दी जो मेरी है
इसकी है उसकी है
सचमुच जो सबकी है
हिन्दी वो अपनी है
एकता का सूत्र है जो
सरस्वती वरदान है
संपदा हैं शब्द जिसके
व्याकरण सम्मान्य है
हिन्दी वो महान है ...

vivek ranjan shrivastava
09425484452